राम राघवन की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं वरूण धवन
मुंबई: बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन एक बार फिर निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। श्रीराम राघवान ने तीन साल पहले वरूण धवन को लेकर बदलापुर बनायी थी। बदलापुर में वरुण धवन का अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी ने काम किया था।
इस फिल्म के जरिये वरुण ने अपनी डांस और कॉमेडी वाली इमेज को बदल दिया। श्रीराम राघवन और वरुण धवन के बार फिर एक नए थ्रिलर को लेकर काम शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म बदलापुर की सीच्ल नहीं होगी। फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की कहानी पहले भाग से आगे नहीं बढ़ेगी बल्कि ये एक नई फिल्म होगी, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म के शुरू होने की घोषणा भी अगले साल ही की जायेगी।
वरुण इन दिनों करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म कलंक में काम कर रहे हैं। इसके बाद वो कटरीना कैफ के साथ डांस बेस्ड फिल्म में काम करेंगे। उनकी फिल्म रणभूमि भी पाइप लाइन में है। वरुण धवन, कैटरीना कैफ के साथ रेमा डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 3 में भी काम करने वाले हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ एक पाकिस्तानी डांसर की भूमिका निभा रही हैं। वही इस फिल्म में शक्ति मोहन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।