अपर रायपुर के एक घर में कोबरा सांप घुस गया। बताया जा रहा है कि यह कोबरा खास किस्म का है जो मुख्यत: अफ्रीका में पाया जाता है। वहीं नत्थनपुर में भी एक रेटल स्नेक घर में घुस गया। वन विभाग की टीम ने मशक्कत से सांपों को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक अपर रायपुर में बृज किशोर के घर में सोफे के नीचे एक सांप घुस गया। इससे घरवालों में हड़कंप मच गया। घरवालों ने 108 को सूचना दी। सूचना पर रवि जोशी के नेत़ृत्व में वन विभाग की टीम वहां पहुंची और उन्होंने बामुश्किल सांप को पकड़ा।
रवि जोशी ने बताया कि पकड़ा गया सांप ब्लैक नेक्ड स्पलिटिंग कोबरा है। यह काफी खतरनाक होता है। रेस्क्यू के दौरान टीम के सदस्यों पर भी इसने हमला कर दिया था। उधर, नत्थनपुर में भी जगदीश प्रसाद सेमवाल के घर से टीम ने रेटल स्नेक सांप को पकड़ा