छत्तीसगढ़फीचर्डराज्य

रायपुर पहुंची कोविशील्ड की तीन लाख 60 हजार डोज, 45 प्लस का होगा टीकाकरण

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को तीन लाख 60 हजार डोज रायपुर पहुंची है, जिससे 45 प्लस वालो को टीकाकरण किया जाएंगा। बताते चलें क‍ि प्रदेश को अब तक कुल 72 लाख 22 हजार 810 कोवीशील्ड वेक्सीन प्राप्त हो चुकी है। आज राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में एयर इंडिया के विमान से कोविशील्ड की बड़ी खेप पहुंची है।

सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तीन लाख 60 हजार डोज रायपुर भेजी है, जिससे पिछले कई दिनों से वैक्सीनेशन सेंटर के चक्कर लगा रहे 45 प्लस वाले लोगों का टीकाकरण किया जा सके। उसे प्रदेश के सभी जिलों को भेजा जाएगा जिससे वैक्सीनेशन में तेजी आ सके।

उल्‍लेखनीय है क‍ि छत्तीसगढ़ प्रदेश को जनवरी 2021 से लेकर अब तक 22 खेपों में 72 लाख 22 हजार 810 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन की प्राप्त हुई है। वहीं जनवरी से अब तक 08 खेपों में सिर्फ़ पांच लाख 66 हजार 300 डोज कोवैक्सीन प्राप्त हुई है। इस प्रकार दोनों वैक्सीन के कुल 77 लाख 89 हजार 110 डोजेज प्राप्त हुई है।

वही 18-44 वर्ष आयु समूह के लिये अब तक सात लाख 97 हज़ार 110 डोज़ प्राप्त हुई है, जिसमें 1.5 लाख कोवैक्सीन डोज़ एक मई को, साढ़े तीन लाख डोज़ कोविशील्ड वैक्सीन 8 मई को एवं दो लाख 97 हज़ार 110 डोज कोविशील्ड वैक्सीन 15 मई को प्राप्त हुई है। 18 -44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों का अब तक करीब सात लाख 89 हज़ार 690 टीकाकरण (कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन) किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button