रावण दहन के बदले पीएम मोदी को मिलेंगे खास उपहार
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार दशहरा लखनऊवासियों के साथ मनाएंगे। पीएम मोदी इस दौरान यहां ऐशबाग स्थित रामलीला ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। रामलीला में प्रधानमंत्री को कृष्ण का सुदर्शन चक्र, हनुमान की गदा और राम का धनुष-बाण उपहार में दिया जाएगा। उनके सामने ही राम धनुष चलाकर रावण का वध करेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यहां सरगर्मी तेज हो गई है। जहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, वहीँ इस बार आतंकवाद रूपी रावण की विशालकाय पुतले का निर्माण किया गया है।
आपको बता दें कि लखनऊ के ऐशबाग में होने वाली रामलीला में हर साल किसी न किसी सामाजिक बुराई के थीम पर रावण का पुतला बनाया जाता है। इस बार चूंकि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार लखनऊ पहुंच रहे हैं। लिहाजा इस बार का रावण भी आतंकवाद से जुड़ा है।
प्रधानमंत्री मंगलवार को शाम 4.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां गृहमंत्री उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान लखनऊ के रामलीला मैदान में करीब एक घंटे का वक्त गुजारेंगे।