रावण ने धनवान बनने के बताए थे ये 6 तरीके, जिन्हें अपनाकर आप भी बन सकते है धनवान
![रावण ने धनवान बनने के बताए थे ये 6 तरीके, जिन्हें अपनाकर आप भी बन सकते है धनवान](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/vbvbvbg.jpg)
आप सभी को पता है की रावण एक बहुत बड़ा ज्ञानी था और उससे बड़ा कोई विद्वान भी था और तो और उससे बड़ा कोई पंडित भी नहीं था क्या आप को पता है दशानन रावण सभी शास्त्रों का जानकार और श्रेष्ठ विद्वान था रावण ने ज्योतिष तंत्र मंत्र जैसी अनेक किताबों की रचना की थी इन्हीं में से एक रावण संहिता है इसमें रावण ने बिल्व पत्र पूजन का विशेष महत्व बताया है ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार रावण संहिता के अध्याय 4 में बिल्व वृक्ष से संबंधित बातों का उल्लेख किया है जिनको अपनाकर अपार लक्ष्मी प्राप्त की जा सकती है.
* रावण संहिता के अनुसार कार्तिक अमावस्या को सफेद अॉक अौर बिल्व का वृक्ष जोड़े में लगाने से अपार लक्ष्मी की प्राप्ति होती है
* इस दिन 4 या 7 पत्ते वाले बिल्व पत्र शिवलिंग पर अर्पित करें ऐसा करने से सौभाग्य लक्ष्मी की प्राप्ति होगी
* कार्तिक मास में बिल्व के पेड़ में सुबह जल देने अौर शाम को उसके नीचे दीपक प्रज्वलित करने से धन का अभाव नहीं होता
* अपार धन व संपदा की प्राप्ति के लिए कार्तिक मास में बिल्व के समीप बैठकर लक्ष्मी हवन करें
* रावण संहिता के अनुसार बिल्व पत्र अौर तांबे के विशेष संयोग से सोना बनाया जा सकता है
* कार्तिक महीने में बिल्व वृक्ष के समीप बैठकर श्री सुक्त का पाठ करें ऐसा करने से अक्षय लक्ष्मी प्रसन्न होती है