अद्धयात्म

रावण ने मरते- मरते लक्ष्मण से कही थी ये काम की बातें, जिन्हें जानना है बहुत जरुरी…

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि रावण में तमाम बुराईयां थीं. पर ये संसार भी जानता है कि वे बेहद महाज्ञानी और प्रकांड पंडित थे. जिसके सामने अच्छे से अच्छा विद्वान भी पानी पानी मांग लेता था.

रावण ने मरते- मरते लक्ष्मण से कही थी ये काम की बातें, जिन्हें जानना है बहुत जरुरी...जब भगवान राम ने रावण का वध किया तो मरने से पहले उन्होंने लक्ष्‍मण को कुछ बातें सिखाई थीं. ये ऐसी बाते हैं, जो आपके-हमारे लिए आज के संदर्भ में भी उतनी ही सटीक हैं जितनी कि उस समय के लिए थीं.

आइए जानते हैं उन बातों के बारे में…

1. अपने साथी, दरबान, खानसामे और भाई से दुश्मनी मोल मत लीजिए. वे कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

2.  खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती मत कीजिए, भले ही हर बार तुम्हारी जीत हो.

3. हमेशा उस मंत्री या साथी पर भरोसा कीजिए जो तुम्हारी आलोचना करती हो.

4. अपने दुश्मन को कभी कमजोर या छोटा मत समझिए, जैसा कि हनुमान के मामले में भूल हूई.

5. यह गुमान कभी मत पालिए कि आप किस्मत को हरा सकते हैं. भाग्य में जो लिखा होगा उसे तो भोगना ही पड़ेगा.

6. ईश्वर से प्रेम कीजिए या नफरत, लेकिन जो भी कीजिए, पूरी मजबूती और समर्पण के साथ.

7. जो राजा जीतना चाहता है, उसे लालच से दूर रहना सीखना होगा, वरना जीत मुमकिन नहीं.

8. राजा को बिना टाल-मटोल किए दूसरों की भलाई करने के लिए मिलने वाले छोटे से छोटे मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button