ज्ञान भंडार

राशि अनुसार जानिए कौन-सा प्रोफेशन आपके लिए रहेगा सबसे अच्छा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियां होती है। हर एक राशि का अपना स्वभाव और चरित्र होता है। जन्म के समय के अनुसार हर एक व्यक्ति की अलग-अलग राशि होती है। ये राशियां किसी व्यक्ति के बिजनेस, नौकरी और प्रोफेशन के बारे में बहुत कुछ बताती हैं। अगर राशि को ध्यान में रखकर कोई बिजनेस या प्रोफेशन चुना जाय तो उसमें सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। आइए जानते हैं राशि के हिसाब से कौन-सा बिजनेस या प्रोफेशन उपयुक्त रहता है।

मेष राशि– सुपरहिट प्रोफेशन
फाइनेंस, कला, अकांउटिंग और आर्किटेक

वृषभ राशि– सुपरहिट प्रोफेशन
अध्यापन, अकाउंट, होटल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट, फाइनेंस, बैंकिंग

मिथुन राशि के लिए सुपरहिट प्रोफेशन
कला, इंजिनिरिंग सेक्टर और कपड़े का व्यवसाय

कर्क राशि – सुपरहिट प्रोफेशन
कॉमर्स, ऑर्ट, जिओलॉजी, मैनेजमेंट और कम्प्यूटर

सिंह राशि – सुपरहिट प्रोफेशन
सेना, ज्योतिष, इंजीनियर, चिकित्सा और विज्ञान

कन्या राशि– सुपरहिट प्रोफेशन
एजुकेशन, लेखन, एक्टिंग और म्यूजिक

तुला राशि– सुपरहिट प्रोफेशन
कानून, बैंक, इन्श्योरेंस, फाइनेंस और मशीनरी पेशा

वृश्चिक राशि– सुपरहिट प्रोफेशन
पुलिस, डिफेंस, सोशल सर्विस और राजनीति

धनु राशि– सुपरहिट प्रोफेशन
वैज्ञानिक, शोध, कानून और राजनीति

मकर राशि– सुपरहिट प्रोफेशन
दवा, अस्पाताल व्यवसाय, सर्विस सेक्टर और इंजीनियरिंग

कुंभ राशि– सुपरहिट प्रोफेशन
गुप्तचर विभाग, फायर सर्विस और ज्यूडिशियरी

मीन राशि- सुपरहिट प्रोफेशन
फार्मा, अध्यापन, लोहे का व्यापार और संगीत

Related Articles

Back to top button