राष्ट्रीय

राष्ट्रगान फिल्मों से पहले नहीं बजाना चाहिए : शूटर हिना

नई दिल्ली : महशूर एयर पिस्टल शूटर और कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण विजेता हिना सिद्धू ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रगान फिल्मों से पहले अनिवार्य कर दिया। इससे शरारती तत्वों को इसका अपमान करने का मौका मिल गया है। राष्ट्रगान को फिल्मों से पहले नहीं बजाना चाहिए, लोग वहां मनोरंजन के लिए आते हैं।’हिना सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं होने और फोन पर जोर-जोर से बात करने के बारे में वह सोच भी नहीं सकती हैं। राष्ट्रगान के वक्त खड़ा नहीं होने का मतलब है कि आप पॉप-कार्न खा सकते हैं, आपस में चिट-चैट कर सकते हैं और फोन तेज आवाज में बात कर सकते हैं।’ राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने का ताजा मामला जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी के बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में सामने आया है, जहां पर कुछ छात्र कथित तौर पर राष्ट्रगान बजने के समय उसके सम्मान में खड़े नहीं हुए।

 

Related Articles

Back to top button