दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के 47वें स्थापना दिवस के मौके पर दी बधाई

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के 47वें स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दी और उनके निरंतर प्रगति की कामना की। पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के तहत तीनों राज्यों को 21 जनवरी 1972 को अलग राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, स्थाापना दिवस के अवसर पर मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को बधाई। इन सभी राज्यों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा, मेघालय के राज्य दिवस के विशेष अवसर पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं। मेघालय के लोगों ने हमारे देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मैं राज्य की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, मणिपुर में असीम प्राकृतिक सुंदरता और मेहनती नागरिक हैं। मैं राज्य में मिले स्नेह को कभी नहीं भूल सकता। राज्य दिवस पर मैं मणिपुर की अपनी बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं। राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकता है।  मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, त्रिपुरा के लोगों को राज्य दिवस की बधाई। एक वर्ष से भी कम समय में, राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। यह वास्तविक क्षमता का एहसास करा रहा है और लोगों की आकांक्षाएं रिकॉर्ड गति से पूरी हो रही हैं। आने वाले वर्षों में यह भावना और बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button