राष्ट्रपति के हाथों स्थापित शेषनाग की मूर्ति चोरी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/sheshnag-1-1-56c3b107e1715_exlst-1.jpg)
![sheshnag-1-1-56c3b107e1715_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/sheshnag-1-1-56c3b107e1715_exlst-1-300x224.jpg)
तब नींव में उनके हाथों स्थापित कराई गई सोने और चांदी की दो जोड़ी प्रतिमाओं में से चांदी की जोड़ी चोरी हो गई। चोरों ने इसके लिए स्थापनास्थल पर बनी ‘चौकी’ को तोड़ दिया। पुलिस यहां निर्माण में लगे 18 मजदूरों को लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें, चंद्रोदय मंदिर के निर्माण की शुरूआत 16 नवंबर 2014 को राष्ट्रपति के हाथों अनंत शेषनाग की जोड़ियों की स्थापना के साथ हुई थी। सोमवार रात किसी ने मंदिर की पूर्व दिशा की नींव की चौकी (दीवार) को तोड़ दिया।
मंगलवार की सुबह मंदिर निर्माण की नींव और जमीन खुदी देखकर हड़कंप मच गया। मंदिर प्रबंधन जुड़े लोगों ने देखा तो पता चला कि नींव में स्थापित अनंत शेषनाग की जोड़ी गायब है।
अक्षयपात्र और चंद्रोदय मंदिर के जनसंपर्क विभाग से जुडे़ अनंतवीर दास ने भी बताया कि चांदी से बनीं शेषनाग की जोड़ी ही चोरी हुई है। सोने की जोड़ी चोर नहीं ले जा सके हैं।
बताते हैं, भूमि पूजन समारोह के बाद भी समय-समय पर हुए अनुष्ठान के दौरान अष्टधातु आदि धातुओं से बनी अनंत शेषनाग की कुछ अन्य जोड़ियां भी विभिन्न दिशाओं की नींव में स्थापित की गईं।
इन स्थानों पर पिलर का निर्माण हो चुका है लेकिन जहां राष्ट्रपति ने प्रतिमा स्थापित कराई थी वहां चौकी निर्माण का ही काम हो सका है। पिलर निर्माण अभी होना है। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, चोरी गई प्रतिमा साधारण होती तो उसका मूल्य कुछ हजार रुपये होता लेकिन आस्था व विशिष्टता के कारण वह अमूल्य है।
मंदिर परिसर में सोमवार को रात दो बजे तक निर्माण कार्य चला। यहां मंदिर की निजी सुरक्षा व्यवस्था भी है। प्रबंधन ने अभी तहरीर नहीं दी है। सूचना मिलने पर मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। जांच में फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सर्ट भी लगे हुए हैं।