राजनीति

राष्ट्रपति चुनाव: दिल्ली के विधायक किस उम्मीदवार को देंगे वोट, समझें पूरा गणित

दिल्ली विधानसभा में 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटे हैं. मौजूदा विधानसभा में 69 विधायक हैं, जो मताधिकार का प्रयोग करेंगे.राष्ट्रपति चुनाव: दिल्ली के विधायक किस उम्मीदवार को देंगे वोट, समझें पूरा गणितदिल्ली में आम आदमी पार्टी के 65 विधायक हैं. इनमें कपिल मिश्रा, कर्नल देवेन्द्र सेहरावत, असीम अहमद खान और पंकज पुष्कर बाग़ी हैं यानि केजरीवाल सरकार के खिलाफ खुल्लम खुल्ला हैं.

कपिल मिश्रा और कर्नल सेहरावत का लगभग तय है कि वो सत्ता पक्ष के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि पंकज पुष्कर स्वराज इंडिया से जुड़े हैं और पार्टी बीजेपी की विरोधी है. इसलिए उम्मीद है कि वो केजरीवाल के खिलाफ होकर भी मीरा कुमार का समर्थन कर सकते हैं.

असीम अहमद खान किस उम्मीदवार को वोट करेंगे ये अभी तय नहीं है. ये भी देखना रोचक होगा कि जो आप विधायक बीजेपी से ज़्यादा कांग्रेस विरोधी माने जाते हैं, उनका रुख किधर रहेगा.

दिल्ली में फिलहाल 69 विधायक हैं. यहां एक विधायक के वोट की वैल्यू 58 है. इस प्रकार फिलहाल दिल्ली के वोटों की वैल्यू (69×58) 4002 होगी.

फिलहाल आम आदमी पार्टी के 63 विधायकों ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देन का ऐलान किया है. जबकि 4 विधायक बीजेपी के हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा, पंकज पुष्कर और वेद प्रकाश, (आम आदमी पार्टी के विधायक थे लेकिन अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं), एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन कर सकते हैं.

दरसअल इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियां अपने विधायकों और सासंदों पर कोई व्हिप जारी नहीं कर सकती है. इसका मतलब है कि किसी भी पार्टी का विधायक अपनी मर्जी से किसी को वोट कर सकता है. वहीं आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देंगे.

Related Articles

Back to top button