फीचर्डराष्ट्रीय

राष्ट्रपति ने क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

pranab krisamasनई दिल्लीः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देश के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि आइये, हम धरती पर शांति और मनुष्य में सद्भावना के लिए निरंतर प्रयास का संकल्प लें। अपने संदेश में मुखर्जी ने कहा, “क्रिसमस के उल्लासपूर्ण मौके पर मैं सभी नागरिकों खासतौर से इसाई भाई-बहनों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हर किसी को क्रिसमस की बधाई।”उन्होंने बताया, “इस साल क्रिसमस के मौके पर मोमबत्तियां जलाते समय हम अपने मनों और दिलों में प्रभु ईसा मसीह की प्रेम और करुणा की शिक्षाओं को फिर से जागृत करें।”उन्होंने कहा, “कामना है कि प्राणियों में एक दूसरे का खयाल रखने और साझा करने का भाव फैले। आइये, इस दिन हम संकल्प लें कि हम प्रभु यीशू की दैवीय शिक्षाओं को अपने रोजमर्रा के जीवन में उतारें। हम धरती पर शांति और मनुष्य में सद्भावना के लिए लिए निरंतर प्रयास करें।”

Related Articles

Back to top button