कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, दुर्गा पूजा के शुभ असर पर मैं देश और विदेश में बसे समस्त भारतीयों को बधाई देता हूं। भगवती दुर्गा शक्ति का प्रतीक है। वह एक ऐसी दैवी शक्ति है जो समूचे ब्रहमांड की रचना उसके अस्तित्व और बदलावों को संचालित करती है। दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मैं कामना करता हूं कि यह पर्व हमें मुनष्यों द्वारा बनायी गयी भेद भाव वाली व्यवस्था से उपर उठकर देश में शांति, खुशहाली और समृद्धि लाने में मदद करे। उन्होंने कहा, आइये हम सब मिलकर मां दुर्गा से इस बात की प्रार्थना करें कि वह हमें लालच से मुक्त समानता और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण समाज का निर्माण करने की ताकत, साहस और संकल्प शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी को मिलकर महिलाओं को सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाने का संकल्प लेना चाहिए।