नई दिल्ली : राज्यसभा के चार सांसदों के नामों का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ऐलान कर दिया है, यह सभी सदस्य 6 महीने में राज्यसभा ज्वाइन कर सकते हैं। सरकार ने इन सभी नामों का चुनाव कर राष्ट्रपति के पास भेजा था, जिसके बाद राष्ट्रपति ने इन नामों पर मुहर लगाई। गौरतलब है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री रेखा व अनु आगा और के पारासन का कार्यकाल समाप्त होने से राज्यसभा की चार सीटें खाली हो गई थीं। राज्यसभा के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा से खाली हुईं चार सीटों के लिए खेल, कला और सामाजिक वर्ग से कई नामों की चर्चा तेज हो गई थी। इसमें क्रिकेटर कपिल देव, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से चंद्र कुमार बोस आदी के नामों की चर्चा हो रही थी।
राज्यसभा में मनोनीत सांसदों में संघ विचारक राकेश सिन्हा के अलावा नृत्यांगना सोनल मानसिंह और रामशकल तथा रघुनाथ महापात्रा का नाम मौजूद है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर और रेखा सहित चार मनोनीत सांसदों का राज्यसभा से कार्यकाल खत्म हुआ था। राकेश सिन्हा संघ के विचारक हैं और मीडिया तथा सोशल मीडिया मंचों पर प्रखरता के साथ भाजपा और संघ का पक्ष रखने के लिए जाने जाते हैं।