अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अंकारा पहुंचे

mu1अंकारा (एजेंसी), राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तुर्की के साथ द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने के लिए उसके नेतृत्व से बात करने के लिए देश की राजधानी अंकारा पहुंचे।दो देशों की यात्रा के अपने आखिरी चरण में अंकारा पहुंचे मुखर्जी की हवाई अड्डे पर अगवानी अंकारा के गवर्नर ने की।मुखर्जी अपने काफिले के साथ यहां पहुंचने से पहले कपाडोसिया स्थित जिरोम ओपन एयर संग्रहालय देखने गए।राष्ट्रपति ने यूनेस्को के इस विश्व धरोहर संग्रहालय देखा और इस दौरान उन्हें वहां के पुरातात्विक अधिकारियों ने स्थल के इतिहास के बारे में जानकारी दी। कपाडोसिया के गर्वनर ने बाद में मुखर्जी के लिए दोपहर भोज का आयोजन किया।अंकारा में वे तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तययिप इर्दोगन मुखर्जी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।राष्ट्रपति सोमवार तक तुर्की में रहेंगे और वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह तुर्की के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर तुर्की यात्रा पर आये हैं।गौरतलब है कि किसी भारतीय राष्ट्रपति की यह तीसरी तुर्की यात्रा है। इससे पहले भारत के राष्ट्रपति वर्ष 1993 और वर्ष 1998 में तुर्की की यात्रा कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button