राष्ट्रीय

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 2 दिन के लिए भोपाल में

एजेन्सी/ President-Pranab-Mukherjee-on-two-day-visit-to-Bhopal_57121f0579a77भोपाल: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 2 दिन के अपने दौरे पर शुक्रवार को भोपाल पधार रहे है, वह यहाँ नेशनल ज्यूडिशयल अकादमी में ‘रिट्रीट ऑफ सुप्रीम कोर्ट जजेस” का शुभारम्भ करेंगे, कार्यक्रम में हाईकोर्ट के सभी जज शामिल होंगे, राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गए है.

 राष्ट्रपति शाम 7 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे, उसके बाद वह 8.30 बजे न्यायिक भवन जा कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, राष्ट्रपति अगले दिन 11.50 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे, गुरुवार शाम राष्ट्रपति के काफिले की फाइनल रिहर्सल की गयी. राष्ट्रपति के आगमन से शहर में सुरक्षा इन्तज़ाम कड़े कर दिए गए है,

एक आईजी, दो डीआईजी और आठ एसपी के साथ दो हजार जवान राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे, साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और अदि संदिग्ध स्थानों पर भी नज़र राखी जा रही है,

Related Articles

Back to top button