
नई दिल्ली (एजेंसी) । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शुक्रवार को मुंबई में अपना जीवन गांधीवादी कार्यों के लिए समर्पित करने वाले लोगों को जमनालाल बजाज फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई। बताया गया कि राष्ट्रपति उसी दिन परमाणु अनुसंधान केंद्र प्रशिक्षण विद्यालय के स्नातक समारोह में भी उपस्थित होंगे।