उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
लखनऊ। समाज वादी पार्टी ने यूपी की खराब कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर हल्ला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय 2012 से 2017 तक विकास के मामले में 20 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।
लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में एक साल में उत्तर प्रदेश को बदनामी के सिवा कुछ नहीं मिला। समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। जिन पुलिस अधिकारियों ने झूठा बयान दिया है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। हाई कोर्ट ने कह दिया है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। उत्तर प्रदेश में राज्यपाल अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं.