अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

राष्ट्रमंडल खेलों में एम सी मैरीकॉम ने जीता पहला स्वर्णपदक

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने भारत को स्वर्णपदक दिलाया। 35 साल की मैरीकॉम ने 45-48 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में 29 साल की नार्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहारा को 5-0 से हराया। मैरीकॉम का सपना ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का है।
इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। मैरीकॉम के अलावा बॉक्सर गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा मनीष कौशिक 60 किग्रा और अमित कुमार 46-49 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब तक 47 मेडल हो गए हैं। इनमें 20 गोल्ड मेडल हैं। एमसी मैरीकॉम का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है। उन्होंने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता। हालांकि मैरीकॉम पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं। उन्होंने 2010 ब्रिजटाउन (48 किग्रा), 2008 निन्गबो सिटी (46 किग्रा), 2006 नई दिल्ली (46 किग्रा), 2005 पोडोलोस्क (46 किग्रा) और 2002 अंतालया (45 किग्रा) में गोल्ड मेडल जीता था। मैरीकॉम 2012 लंदन ओलिंपिक में वुमेन्स 51 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं। कंधे में चोट के कारण वह 2014 में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकी थीं।

Related Articles

Back to top button