नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल में पहले दिन भारतीय स्विमर्स ने भी देश के लिए मेडल लाने की उम्मीद कायम रखी है। भारत के दो स्विमर्स वीरधवल खड़े और श्रीहरि नटराज ने अपने इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वीरधवल 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में और श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक के सेमीफाइनल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में 56 स्विमर्स ने सात हीट में हिस्सा लिया जिसमें से 16 ही सेमीफाइनल में पहुंच सकते थे। वहीँ श्रीहरि नटराज ने भी 100 मीटर बैक स्ट्रोक के सेमीफाइनल में जगह बनाई। नटराज ने 56.71 सेकंड का समय निकालकर टॉप 16 में जगह बनाई और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
खाडे के इवेंट का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को 16:22 पर होगी वहीं नटराज वहीं नटराज 16:57 पर अपने सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगे। खड़े अपने हमवतन साजन सिंह के साथ हीट 5वीं में थे। धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने 24.52 सेकंड में पूरा किया वह पांचवें स्थान पर रहे। सभी हीट पूरे होने के बाद उन्होंने टॉप 16 में जगह बनाकर समीफाइनल में जगह पक्की की। लंबे समय बाद खड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमबैक कर रहे हैं।