राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप आज से
लखनऊ। मध्य प्रदेश में होने वाली 46वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित यूपी की 21 सदस्यीय हैंडबॉल टीम की घोषणा सोमवार को की गई। टीम का शिविर झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में गत 18 फरवरी से लगा था, जिन्हें शेखर सिंह प्रशिक्षण दे रहे थे। चयनित टीम कैंप समाप्ति के बाद ग्वालियर पहुंच गयी है। इस टीम में लखनऊ के पांच, एसएसबी के चार व आजमगढ़ के तीन खिलाडिय़ों को जगह मिली है। हैंडबाल चैंपियनशिप छह से 11 मार्च तक ग्वालियर में खेला जायेगा।
यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय व झांसी के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने टीम की घोषणा की। चयनित टीम इस प्रकार है-आकाश गुप्ता, अमित जायसवाल, संतोष (आजमगढ़) सचिन शुक्ला (इलाहाबाद) अंकित श्रीवास्तव, राहुल दुबे, आदित्य यादव, भूपिंदर कुमार (एसएसबी), भारत भारती, जय सिंह, मोहित यादव, मोहम्मद तौहीद, शुभम राय (लखनऊ), विकास उपाध्याय (झांसी), गुरदीप खत्री, अमर यादव (कानपुर), राहुल वर्मा (नैनी), राजू कश्यप (बरेली), राम कुमार (बस्ती), शिखर जायसवाल (देवरिया), कोच: शेखर सिंह (बीएसएफ)।