व्यापार

राहत के बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल में कोई बदलाव नहीं…

नई दिल्ली : पेट्रोल के भाव में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर तेजी दर्ज की गई. बुधवार से पहले लगातार चार दिन तक पेट्रोल के रेट में तेल कंपनियों ने इजाफा किया था. गुरुवार को पेट्रोल में 8 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई. गुरुवार सुबह पेट्रोल की कीमत 73.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. हालांकि कोलकाता में 12 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है. इससे पहले मंगलवार को तेल कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल में छह पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. हालांकि डीजल के दाम में लगातार छठे दिन स्थिरता बनी रही.

आपके शहर के भाव
इंडियन ऑयल की बेवसाइट पर गुरुवार को अपटेड किए गए भाव के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.35 रुपये, 75.77 रुपये, 78.96 रुपये और 76.19 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पुराने स्तर पर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.97 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.

आपको बता दें दिल्ली में पेट्रोल का रेट पिछले साढ़े सात महीने के हाई लेवल पर बना हुआ है. इससे पहले 29 नवंबर 2018 को देश की राजधानी में पेट्रोल का भाव 73.24 रुपये प्रति लीटर था. इंटरनेशनल लेवल पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 57.58 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 64.46 डॉलर डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button