स्पोर्ट्स

राहुल और विराट की शतकीय पारियों से भारत संभला

virat-lokesh rahulसिडनी : कप्तान विराट कोहली के सीरीज के चौथे शतक और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के करियर के पहले शतक की मदद से भारत ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया। दिन की शुरुआत एक विकेट पर 71 रन से करने वाले भारत ने कोहली (नाबाद 140) और राहुल (110) की पारियों की मदद से आज 90 ओवर में 271 रन जोड़ते हुए अपना स्कोर पांच विकेट पर 342 रन तक पहुंचाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 572 रन बनाने के बाद घोषित की थी। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 230 रन से पीछे चल रहा है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। कोहली ने अपने 33वें मैच में 10वां शतक जड़ा और इस दौरान कुछ रिकॉर्ड भी तोड़े। उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी करते हुए भारत को एससीजी पर वापसी दिलाई जिससे पिच से स्पिनरों को कुछ मदद मिल रही है। दिन का खेल खत्म होने पर रिद्धिमान साहा 14 रन बनाकर कोहली का साथ निभा रहे थे। दोनों छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉटसन ने 42 जबकि मिशेल स्टार्क ने 77 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। नेथन लायन ने 91 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि रयान हैरिस (बिना विकेट के 63 रन), जोश हेजलवुड (बिना विकेट के 45 रन) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (बिना विकेट के 17 रन) को कोई विकेट नहीं मिला। भारत को अगर सीरीज में 0-3 की हार से बचना है तो ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त लेने से रोकना होगा और ऐसे में टीम की उम्मीदों का दारोमदार कप्तान कोहली है पर है जो अब तक 214 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके जड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button