टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

राहुल गांधी के भाषण पर कांग्रेस बोली- “मोदी सरकार में भूकंप आ ही गया”

भाजपा सांसदों द्वारा राहुल गांधी के भाषण पर कसे गए तंज का अब कांग्रेस ने जवाब दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा कि “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जनता की पीड़ा उजागर करने व सरकार का कच्चा चिट्ठा खोलने पर खोखली मोदी सरकार में भूकंप आ ही गया”।

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में हल्ला मचा हुआ है। राहुल गांधी के भाषण से पहले ही भाजपा नेता उनका मजाक बना रहे थे। जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने ट्वीट करके उनका मजाक बनाया है वहीं अब भाजपा सांसद और अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल ने राहुल गांधी पर चुटकी ली है।

अविश्वास प्रस्ताव पर परेश रावल ने कहा है कि अगर आज राहुल जी बिना पढ़े, बिना फंबल करे, बिना गलती करे 15 मिनट बोलेंगे तो धरती जरूर हिलेगी, हिलेगी भी क्या नाचेगी। वहीं इससे पहले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए। उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी संसद में बोलेंगे तो भूकंप आएगा। लेकिन भूकंप से उनका खुद का कैंप धराशायी होगा और कमल पहले से बड़ा खिलेगा। 

उन्होंने लिखा कि शुक्रवार के बाद विपक्ष के ताश के महल का एक-एक पत्ता बिखर जाएगा। कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए फिर से देश को गुमराह करेगी हिंदू और हिंदुस्तान को बदनाम करेगी। 

बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी पार्लियामेंट में खड़े होने से डरते हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे संसद में सिर्फ 15 मिनट भाषण देने का मौका मिल जाए तो प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा था कि लोगों के अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली मोदी सरकार में केवल 15 बड़े उद्योगपतियों के अच्छे दिन आए हैं। 

उन्होने कहा था कि प्रधानमंत्री पूरे देश का चक्कर काट रहे हैं लेकिन संसद में बोलने से डरते हैं। उनके इसी बयान को लेकर अब भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने उनपर निशाना साधा है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में आज पहली बार विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है।

Related Articles

Back to top button