फीचर्डराजनीति

राहुल गांधी ने कहा – मोदी सरकार ने जनता पर गिराए GST और नोटबंदी के दो बम

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को बेहतर आईडिया तो बताया, लेकिन इसको लागू करने के तरीके पर केंद्र को आड़े हाथ लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र ने इसे नष्ट कर दिया है।
राहुल गांधी ने कहा - मोदी सरकार ने जनता पर गिराए GST और नोटबंदी के दो बमराहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश की जनता का दुख नहीं समझा और देशवासियों को चोट मारी है। तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता पर नोटबंदी और जीएसटी के रूप में दो ऐसे बम गिराए हैं जिनसे उबरना मुश्किल हो गया है। राहुल ने आगे कहा कि जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया और इसका नुकसान देश की जनता को झेलना पड़ रहा है।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बता चुके हैं। राहुल ने कहा था कि कांग्रेस सरकार का मकसद टैक्स सिस्टम को जेनुइन सिंपल टैक्स बनाना था वहीं मोदी सरकार टैक्स रिफॉर्म कर आम जनता के पैसे को हड़प लेने  में जुटी है। 

Related Articles

Back to top button