नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए पीएम मोदी और आरएसएस पर बिना नाम लिए करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘भारत 26 जनवरी, 1950 को गणतंत्र बना। इसका मतलब है कि यहां किसी भी शासक की मनमर्जी नहीं चलेगी।’
इस दौरान राहुल ने आरएसएस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि देश ने संविधान को स्वीकार किया है जिसका मतलब है कि देश में किसी पर भी कोई विचारधारा नहीं थोपी जाएगी।
इस संदेश में राहुल ने कहा कि सबके पास स्वशासन का अधिकार है और सबसे कमजोर की आवाज भी ध्यान से सुनी जाएगी। इसका भाव यह है कि प्रत्येक व्यक्ति की आवाज की हिफाजत की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘अगर भारत सफल हुआ है तो इसका श्रेय हर किसी को जाता है। हर भारतीय की आवाज हमारी ताकत है और हमें यह कभी नहीं भूलना है।’