मेघालय चुनाव से ठीक पहले शिलांग पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करीब 70 हजार रुपये कीमत वाली काली बरबरी जैकेट पहनकर पार्टी के एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया। पिछले साल उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में कुर्ते की फटी जेब दिखाने वाले राहुल गांधी के इतनी महंगी जैकेट पहनने पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है।
इस ट्वीट के साथ बीजेपी जैकेट की असली फोटो और उसका दाम भी पोस्ट किया है। बता दें, यह जैकेट ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रैंड बरबरी ने बनाया है। ब्लूमिंगडेल्स वेबसाइट के मुताबिक इस जैकेट की कीमत 68145 रुपये है। इस ट्वीट के जरिए बीजेपी ने राहुल गांधी के उस आरोप का सीधा जवाब दिया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की सरकार को सूट-बूट वाली सरकार बताया था।
कांग्रेस इस पूर्वोत्तर राज्य में करीब 15 साल से सत्ता में है। मेघालय में 27 फरवरी को मतदान है। राहुल ने कहा, ‘हम जब अपनी विविधता में एक साथ खड़े होते हैं तो हम मजबूत होते हैं। हमारी विविध संस्कृति, अलग-अलग भाषाएं और सोचने के विभिन्न तरीके ही भारत की शक्ति हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं से आग्रह किया कि एक दूसरे का सम्मान एवं प्रेम करें जिससे देश मजबूत होगा।
उन्होंने कहा, ‘जब हम एक-दूसरे से लड़ते हैं और घृणा फैलाते हैं तो हम अपने देश को मजबूत नहीं कर रहे होते हैं बल्कि इसे कमजोर करते हैं और अपने लोगों, अपने इतिहास और भविष्य का अपमान करते हैं।’ लोगों से अपनी विरासत, भाषा और धर्म पर गर्व करने का आह्वान करते हुए, कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘हमें आप सबपर गर्व है और हम आपके सोचने के तरीके का बचाव करेंगे।’