राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘कमजोर प्रधानमंत्री’

नई दिल्ली : विदेश में छुट्टियां मनाने के बाद देश लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं| बुधवार सुबह राहुल ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को एक कमजोर प्रधानमंत्री कहा हैं| राहुल ने अपने ट्वीट में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है| उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से H1-B मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई थी| इसके अलावा अमेरिका की ओर से कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर कहने पर भी विदेश मंत्रालय ने इसे सही ठहराया था| राहुल गांधी ने जिस खबर को ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि ट्रंप के साथ मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने एच1बी वीजा के बारे में बात नहीं की। इस खबर में डोनाल्ड ट्रंप को देखा जा सकता है, जिसके पीछे एक बैनर लगा है जिसपर लिखा है अमेरिकी खरीदो और अमेरिकियों को नौकरी दो। वहीं जो दूसरी खबर राहुल गांधी ने ट्वीट की है वह कश्मीर के मुद्दे से जुड़ी है। दूसरी खबर में लिखा गया है कि भारत ने अमेरिका को इस बात की स्वीकृति दे दी है कि वह भारत द्वारा शासित जम्मू-कश्मीर शब्द का इस्तेमाल कर सकता है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को अब इस बात की स्वीकृति दे दी है कि वह जम्मू कश्मीर को भारत द्वारा शासित राज्य कह सकता है, जिससे भारत का जम्मू-कश्मीर को लेकर रुख साफ होता है। पीएम मोदी बोले, आतंकवाद के राक्षस से लड़ने की जरूरत जब तक भारतीय सेना नहीं हटती पीछे, चीन नहीं करेगा बातचीत बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत, 30 घायल Featured Posts आपको बता दें कि राहुल गांधी हाल ही में इटली की यात्रा पर चले गए थे, वह अपनी नानी से मुलाकात करने के लिए गए थे। राहुल की इस यात्रा को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी कि वह ऐसे समय में बाहर गए हैं जब भारत ने राष्ट्रपति का चुनाव होना है और विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button