राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने संसद में फिर मारी आंख, पिछली बार जमकर हुए थे ट्रोल VIDEO

लोकसभा में राफेल डील पर नियम 193 के तहत हुई चर्चा में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया. बीते 2 जनवरी को इस चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. शुक्रवार को हुई चर्चा में भी राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री से कुछ सवाल किए लेकिन एक बार फिर सदन में उन्होंने अपने साथी नेताओं को आंख मारी, जो फोटो काफी वायरल हो रही है.

राहुल गांधी ने संसद में फिर मारी आंख, पिछली बार जमकर हुए थे ट्रोल VIDEOरक्षा मंत्री ने कांग्रेस से आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया और इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. इसके अलावा रक्षा मंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से राहुल गांधी की बातचीत के सबूत भी सदन में मांगे. रक्षा मंत्री के जवाब पर AIADMK के सांसद थंबीदुरई जब कुछ काउंटर सवाल कर रहे थे, तब राहुल गांधी मेज पीटते और उसके बाद अपने साथी सांसदों की ओर आंख मारते देखे गए.

रक्षा मंत्री ने राफेल डील को यूपीए की डील से सस्ता बताते हुए कहा कि हमने यूपीए से 9 फीसदी सस्ते दामों पर विमान खरीदें हैं जिनकी पहली खेप सितंबर 2019 तक भारत आ जाएगी. इसके अलावा रक्षा मंत्री ने कहा कि 2022 तक सभी 36 विमान भारत आ जाएंगे. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के प्रधानमंत्री से गले मिलने और उसके बाद आंख मारने पर कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने प्रधानमंत्री को चोर और मुझे झूठी बताया है. हम दोनों ही किसी खानदान से नहीं आते बल्कि सामान्य और गरीब परिवारों से आते हैं, क्या कांग्रेस को अपने सांसदों को ऐसे बयान देने से रोकना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन में आंख मारने से ही राहुल गांधी की गंभीरता पता चल जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देशहित को नजरअंदाज कर अपने फायदे के लिए रक्षा सौदे किए हैं और देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया है.

रक्षा मंत्री के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दिया बल्कि इधर-उधर की बातें कर सदन को गुमराह करने की कोशिश की है.

बता दें कि पिछले सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की सीट पर जाकर उन्हें गले लगाया था. इसके बाद भी उन्होंने अपनी पार्टी की सांसदों की ओर आंख मारकर इशारा किया था. राहुल गांधी के इस बर्ताव की बीजेपी ने खूब आलोचना की थी और उन्हें अगंभीर नेता करार दिया था. राहुल गांधी के आंख मारने की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हुई थी.

Related Articles

Back to top button