राजनीतिराष्ट्रीय

राहुल गांधी बोले-मेरे पिता ने देश के लिए जान दी, यह सच नहीं बदलने वाला

नेटफ्लिक्स वेब सिरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी का प्रयोग किए जाने के मामले में राहुल ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है। राहुल ने शनिवार को कहा, ‘मेरे पिता देश के लिए जिए और मरे। किसी काल्पनिक वेब सीरिज के किसी पात्र के नजरिए से यह सच नहीं बदलने वाला है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा/आरएसएस का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर निगरानी और नियंत्रण होना चाहिए। मेरा मानना है कि यह आजादी हमारा बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है।’ 

राहुल गांधी बोले-मेरे पिता ने देश के लिए जान दी, यह सच नहीं बदलने वालाबता दें कि पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सैक्रेड गेम्स के उस एपिसोड पर आपत्ति जताई थी, जिसमें राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा ‘फट्टू’ बताया गया है। इसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्तिजनक शब्द से अनुवादित किया गया है।

37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button