राष्ट्रीय

राहुल गांधी RSS से नहीं मांगेंगे माफी : दिग्विजय

digvijayएजेंसी/ कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से माफी नहीं मांगेंगे। एक  इंटरव्यू में दिग्विजय सिंह ने यह बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी इस मामले में मुकदमे का सामना करेंगे।
दिग्विजय  सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि गोडसे के मुददे पर राहुल गांधी माफी नहीं मागेंगे। गांधी परिवार का इतिहास माफी नहीं मांगने का रहा है। दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराने वाले बयान पर या तो राहुल गांधी माफी मांगें या फिर आपराधिक मानहानि के मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार रहें।
 
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को मारा और आरएसएस के लोगों ने गांधी जी को मारा, इन दोनों बातों में बहुत फर्क है। जब आप किसी व्यक्ति विशेष के बारे में बोलते हैं, तो सतर्क रहना चाहिए। आप किसी की सामूहिक निंदा नहीं कर सकते।’
 

Related Articles

Back to top button