स्पोर्ट्स

राहुल द्रविड़ के बर्थडे पर वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट- दीवारों के भी….

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अनूठे अंदाज में राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने द्रविड़ के लिए मजेदार ट्वीट किया है. द्रविड़ आज 46 साल के हो गए. उनका जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था.

 राहुल द्रविड़ के बर्थडे पर वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट- दीवारों के भी....वीरू ने द्रविड़ के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दीवारों के भी कान होते हैं, इस दीवार का बहुत साफ मन और हृदय भी है. उनके साथ खेलना और कई यादें बनाना खास रहा. #HappyBirthdayRahulDravid’.

ऐसा रहा द्रविड़ का शानदार करियर

-1996 में लॉर्ड्स में डेब्यू करते हुए सौरव गांगुली ने शतक जमाया था. उसी पारी के दौरान द्रविड़ ने भी पदार्पण करते हुए 95 रन बनाए थे. ऐसा पहला वाकया था, जब दो नवोदित खिलाड़ियों ने एक साथ दो शानदार पारियां खेली थीं.

-टीम इंडिया की ओर से महज दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के अलावा द्रविड़ ने टेस्ट 13,288 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में द्रविड़ ने 10,889 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 12 शतक शामिल हैं.

-फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम दर्ज है. उन्होंने 301 पारियों में 210 कैच लपके. महेला जयवर्धने 205 कैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि जैक्स कैलिस ने अपने टेस्ट करियर 200 कैच लपके.

– द्रविड़ की कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली टेस्ट विजय मिली थी. दिसंबर 2006 दौरे के जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत ने मेजबान टीम को 123 रनों से पीटा था. इसके अलावा द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में भारत को 21 साल बाद टेस्ट में सीरीज जीत हासिल हुई थी.

– 2012 में क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले द्रविड़ ने कोचिंग के क्षेत्र की ओर ध्‍यान केंद्रित किया. अपने मार्गदर्शन में वे भारतीय जूनियर टीम को अंडर-19 वर्ल्‍डकप चैंपियन बना चुके हैं. तकनीक के मामले में युवा खिलाड़ि‍यों को उनके टिप्‍स बेहद उपयोगी साबित होते हैं. भारत की ए टीम के भी द्रविड़ कोच रह चुके हैं.

Related Articles

Back to top button