स्पोर्ट्स

राहुल द्रविड़ जैसा कोच टीम इंडिया को नहीं मिल सकता : रिकी पोंटिंग

नई दिल्ली : 25 मई को बीसीसीआई ने अपने लिए गए एक फैसले से सभी को हैरान कर दिया. दरअसल हुआ कुछ यूं है की बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन पत्र मंगवाए. वही बीसीसीआई के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है, अनिल कुंबले के बाद अगर किसी को कोच बनाना चाहिए तो वो है राहुल द्रविड़. 

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

राहुल द्रविड़ जैसा कोच टीम इंडिया को नहीं मिल सकता : रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, मुझे लगता है कि टीम इंडिया का अगला कोच भारत के ही महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को बनाना चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई को उनसे ज्यादा बेहतर कोच कोई और मिल सकता है. वह भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं. वो भारत के लिए अच्छा काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: स्पोर्ट फिक्सिंग के मास्टर माइंड की तलाश जारी

इतना ही नहीं पोटिंग ने आगे कहा कि, भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने से राहुल द्रविड़ के पास कोचिंग का बहुत अनुभव आ गया है और उन्हें सभी तीन प्रारूपों की समझ भी है. इसलिए मुझे तो नहीं लगता की उनसे बेहतर भारत को कोई और कोच मिल सकता है. 

Related Articles

Back to top button