![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/05/rahul-new-new.jpg)
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी नई टीम के संकेत दे दिए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव उनकी ‘कोर टीम’ के सदस्य होंगे। राहुल गांधी ने कहा है कि सचिव ही विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस का चेहरा होंगे, इसलिए सभी सचिवों को टीम के तौर पर काम करना चाहिए। राहुल गांधी ने शुक्रवार को एआईसीसी के सभी सचिवों के साथ बैठक कर प्रदेशों में संगठन की स्थिति की समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में भी पार्टी उपाध्यक्ष ने साफ कर दिया कि सभी अपने-अपने प्रभार वाले राज्यों तक सीमित रहेंगे। ऐसे में बैठक में किसी अन्य मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई। पार्टी उपाध्यक्ष ने सभी सचिवों को सत्ता का विकेंद्रीकरण करने की हिदायत दी है। उन्होंने सभी सचिवों को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि ब्लॉक और जिला स्तर पर अध्यक्ष के पास संगठन से जुड़े निर्णय लेने की ताकत होगा। राहुल गांधी हर माह सचिवों के साथ बैठक कर संगठन की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
कांग्रेस के एक सचिव के मुताबिक, राहुल गांधी पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्हें हर राज्य की समस्या और संगठन की स्थिति की पूरी जानकारी थी, इसलिए उन्होंने सचिवों के साथ प्रदेशों के मुद्दों पर भी बात की। यह भी निर्देश दिए कि पार्टी को किस मुद्दे को उठाना चाहिए, जिससे लोगों को फायदा हो। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सभी सचिवों को बूथ स्तर तक विचारधारा को ले जाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि संगठन में विचारधारा से जुड़े लोगों को ही तरजीह दी जानी चाहिए और पार्टी में काम करने वाले व्यक्तियों को संगठन में बढ़ावा दिया जाए। राहुल ने कहा कि वह अकेले संगठन को मजबूत नहीं कर सकते। पार्टी एक टीम वर्क है। ऐसे में सभी को एकजुटता के साथ काम करना होगा।