राजनीति

राहुल बोले- मीडिया की स्वतंत्रता के लिए भी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी

देशभर में दलितों पर हो रहे अत्याचार जैसी घटनाओं को रोकने में नाकाम रही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने देशव्यापी अनशन किया. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंचे. उन्होंने बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि दी और सांकेतिक उपवास रखा. मगर राहुल का साथ देने से पहले ही अजय माकन और अन्य कांग्रेसी पेट पूजा कर रहे थे और उनका ये कारनामा कैमरे मे भी कैद हो गया. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल होने में भी अधिक समय नहीं लगा. गौरतलब है कि राजघाट पर अनशन के लिए बने मंच पर कांग्रेस नेता अजय माकन, सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर से भिड़ गए थे.

जिसके बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन ने जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को मंच से हटा दिया था. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े किये है. वहीं राहुल गांधी ने बीजेपी को डराने वाली पार्टी का दर्जा दिया है. मीडिया को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हम मीडिया की मजबूरी भी समझते है. मीडिया भी बीजेपी के दवाब में है और ये लड़ाई हम आपके लिए भी लड़ रहे है.’

आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कांग्रेस नेताओं की फोटो ट्विटर पर शेयर कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है, ‘वहां हमारे कांग्रेस के नेता लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है और खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले-भटूरे के मजे ले रहे हैं. सही बेवकूफ बनाते हैं.’

 

Related Articles

Back to top button