मनोरंजन
राहुल शर्मा ने ली ‘एक्सरे’ से शानदार एंट्री


मुंबई : निर्माता प्रदीप के शर्मा की हिंदी फ़िल्म एक्स रे -द इनर इमेज ने पहले ही दिन में एक करोड़ से ज़्यादा कमा लिया है। इस तरह अभिनेता राहुल शर्मा का रूपहले परदे पर शानदार आगाज़ हुआ है।इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग सात कैमरे से की गई है। इस फिल्म का संगीत दिया है राज आशु ने और इस फ़िल्म का गीत जिगलिया सबको बहुत पसंद आ रहा है जिसे स्वाति शर्मा ने गाया है।
