व्यापार

रिकार्ड स्तर छूने के बाद 12 अंक टूटा सेंसेक्स

sensex downमुंबई : पूंजीगत सामान, धातु, ऑटो व बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में मुनाफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने रिकार्ड उच्चतम स्तर को छूने के बाद लगभग 12 अंक की गिरावट में बंद हुआ। एनएनसई का निफटी 8,914.30 अंक की नयी रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान बीएसई व एनएसई दोनों ही सूचकांक अब तक के नये रिकार्ड स्तर क्रमश: 29,786.32 अंक तथा 8,985.05 अंक को छू गए। ब्रोकरों के अनुसार हालांकि उच्च स्तर पर मुनाफा बिकवाली से सूचकांकों का मुनाफा गायब हो गया। मुनाफा बिकवाली के चलते बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 29,417.67 अंत तक टूटा और अंतत: यह 29,559.18 अंक पर बंद हुआ जो कल की तुलना में 11.86 अंक की गिरावट दिखाता है। वहीं, एनएसई का निफटी 8874.05 और 8985.05 के बीच रहने के बाद अंतत: 3.80 अंक की वृद्धि दिखाता हुआ नयी रिकार्ड ऊंचाई 8,914.30 अंक पर बंद हुआ। एजेंसी

Related Articles

Back to top button