मुम्बई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क सेंसेक्स ने आज छलांग लगाकर अब तक का सबसे ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया। सेंसेक्स 383 अंक चढ़कर 52,232 अंक पर बंद हुआ, जो 15 फरवरी के उसके रिकॉर्ड स्तर से भी अधिक है। निफ्टी भी 114 अंक बढ़कर 15,690 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के महज 1.34 लाख नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर लगातार दसवें दिन 10 फीसदी से नीचे रही। लगातार सात दिन से संक्रमण के नए मामले 2 लाख से कम ही हैं।
इस बीच सरकार ने हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई के साथ कोविड टीके की 30 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए करार किया है। कंपनी अभी इस टीके का क्लीनिकल परीक्षण कर रही है। देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ ही स्पूतनिक वी टीका भी उपलब्ध हो गया है। केंद्र सरकार टीके के लिए फाइजर और मॉडर्ना से भी बात कर रही है। विश्लेषकों का कहना है कि संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही कंपनियों के बेहतर नतीजे आने और बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था में सकारात्मक वृद्घि दिखने से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है।