दस्तक टाइम्स एजेन्सी/गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली स्थित सफदरजंग हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर MI-17 से उत्तराखंड के लिए उड़ान भरी थी। वह टिहरी जा रहे थे।
एबीपी न्यूज के मुताबिक, रिजिजू के हेलीकॉप्टर में गंभीर तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके बाद उसे दिल्ली से लगे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि बीते दिसंबर महीने में बीएसएफ का ही एयरक्राफ्ट दिल्ली एयरपोर्ट के नजदीक दुर्घटनाग्र्स्त हो गया और उसमें सवार सभी 10 जवान मारे गए थे। एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गया था।
रिजिजू के हेलीकॉप्टर में उड़ान के तुरंत बाद ही तकनीकी गड़बड़ी आ गई। हालांकि उन्हें सुरक्षित हिंडन एयरबेस पर उतार लिया गया। दिसंबर में हुई एयरक्राफ्ट दुर्घटना में बीएसएफ में सैनिक मारे गए थे, जिसमें तीन अधिकारी और 7 टेक्निशियन थे।
एयरक्राप्ट ने दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरी थी। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि एयरक्राफ्ट 22 साल पुराना था। हेलीकॉप्टर में बैठे अन्य यात्री सुरक्षित हैं।