ज्ञान भंडार

रिटायर्ड कैप्टन ने ईमानदारी की बेहतरीन मिसाल की पेश

2015_12image_17_09_325669719o1-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
हापुड़: देश की सेवा कर रिटायर्ड हुए कैप्टन ने एक बार फिर समाज के सामने ईमानदारी की बेहतरीन मिसाल पेश की है। दरअसल कैप्टन ने सड़क पर मिले 26 लाख रुपए के सात चेक वापस लौटाए हैं।
मामला यूपी में हापुड़ के पिलखुआ का है। रिटायर कैप्टन के.पी. सिंह बीमारी से ग्रस्त होने के कारण अपना इलाज कराने गाजिय़ाबाद रोड़वेज बस से गए थे जैसे ही बस अड्डे पहुंचे तो सड़क पर पड़े कागजातों पर नजर पड़ी। इन कागजातों में उन्हें कुछ चेक दिखाई दिए।चैकों के साथ मोदी नगर की एक बड़ी कंपनी के लेटर पैड पर चेक के नम्बरों को देखा और उसी लेटर पैड पर कुछ मोबाइल नम्बर देख फोन कर 26 लाख रूपयो के चैक मिलने की सूचना कंपनी को दी। उसके बाद मोदीनगर से आयी नीरू तायवाल महिला व उसके पडोसी को मोटी रकम के चैक वापिस कर एक ईमानदार सिपाही ही नहीं बल्कि ईमानदारी की मिसाल को कायम रखा है।

Related Articles

Back to top button