अजब-गजबफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

रिटायर 40 राज्यसभा सांसदों को दी गयी विदाई


नरेश अग्रवाल ऐसे सूरज हैं, जो डूबे इधर हैं निकले उधर हैं : कांग्रेस

नई दिल्ली : 40 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल मार्च-अप्रैल में खत्म हो रहा है। बुधवार को इन्हें विदाई दी गई, इनमें सपा सांसद नरेश अग्रवाल और पीजी कुरियन समेत कई सदस्य शामिल हैं। इस दौरान कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने नरेश अग्रवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नए साथियों का स्वागत करता हूं। खास तौर पर नरेश अग्रवाल का धन्यवाद देना चाहता हूं, वे ऐसे सूरज हैं, जो इधर निकले, उधर डूबे, उधर डूबे, इधर निकले। आजाद जब यह कह रहे थे नरेश मुस्करा रहे थे। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मुझे भरोसा है कि नरेश अग्रवाल जिस पार्टी में गए हैं, वो उनकी काबिलियत और भाषा का फायदा उठाएगी। मैं चाहता हूं कि वो आगे सदन को अपने भाषणों से अवगत कराते रहेंगे। सदन उन्हें मिस भी करेगा, क्योंकि वह एक ऐसे सांसद रहे जो दिन में करीब 6 बार बोलते थे। आज कई सांसद रिटायर हो रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि यह विदाई है, जुदाई नहीं। संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के मेंबर मिलते हैं। यहां पूर्व सांसद भी मिल जाते हैं। उधर, रामगोपाल यादव ने भी कहा कि विदा ले रहे सदस्य जिस भी राजनीतिक दल में रहें निष्ठा से रहें। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी से नाराज होकर उन्होंने पिछले दिनों भाजपा का दामन थाम लिया था, क्योंकि पार्टी ने उनकी जगह जया बच्चन को टिकट दिया। एसपी सदस्य रामगोपाल यादव ने भी नरेश अग्रवाल का नाम लिए बिना कहा कि विदा ले रहे सदस्य जिस राजनीतिक दल में रहें निष्ठा से रहें। ऐसा करने पर पार्टी उन्हें इस सदन या उस सदन में लेकर आएगी और वह समाजसेवा का काम कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सांसदों को विदाई दी, उन्होंने कहा कि हर सांसद सोचता है कि मैं अपने कार्यकाल में कोई खास मुद्दा उठाकर जाऊं, जो हमेशा याद रखा जाए। लेकिन इस सत्र में यह मौका हाथ से छूट गया। कल तक तो ऐसा भी लग रहा था कि आज बोलने का मौका मिलेगा या नहीं। तीन तलाक जैसे मुद्दे पर बहस में शामिल होने से आप लोग वंचित रह गए। मैं चाहता हूं कि आप ऐसा न सोचें कि इस सदन से जाने के बाद आपके लिए दरवाजे बंद हो गए। जब भी मौका मिले प्रधानमंत्री कार्यालय में आएं, मैं आपके विचारों को समझूंगा। सदन में सभी सांसदों ने क्या कहा इसका लेखा-जोखा रहता है। हमारे सचिन तेंदुलकर और दिलीप जी का साथ आगे हमे नहीं मिलेगा। सदन में कई दलों के सांसद हैं। यह जरूरी नहीं कि जो ग्रीन हाउस में होता है वो रेड हाउस में भी हो। बजट सत्र के दूसरे हिस्से का बुधवार को 17वां दिन रहा। इससे पहले टीडीपी, टीआरएस और एआईएमडीके के सांसद लगातार लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा कर रहे हैं। इससे सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है।

Related Articles

Back to top button