उत्तर प्रदेशलखनऊ

रिट्ज रेस्टोरेंट के मालिक की मौत, दो दिन पहले लगी थी गोली

shoot-5686dfd2e83c4_exlstलखनऊ के जानेमाने रेस्टोरेंट के मालिक की गोली लगने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले उन्हें बाइकसवार लोगों ने गोली मार दी थी। उनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था।

राजधानी लखनऊ के महानगर में शुक्रवार देर रात राजधानी के मशहूर रिट्ज रेस्टोरेंट के मालिक ब्रह्माशंकर खन्ना (60) उर्फ बॉबी खन्ना को उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां मार दी गई थीं।

रात करीब सवा ग्यारह बजे वे रेस्टोरेंट से बेटी शिवानी के साथ कार से नीरा नर्सिंग होम के पीछे स्थित घर जा रहे थे। घर के बाहर वह कार से उतरे तभी बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर किए।

खन्ना के सीने, पेट व चेहरे पर गोलियां लगी हैं। उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। शुरुआती पड़ताल में वसूली और रंगदारी के चलते हमले की बात सामने आई लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।गोली लगने के बाद बॉबी खन्ना की बेटी शिवानी ने बताया कि कार वही ड्राइव कर रही थी। पिता उतरकर गेट की तरफ गए, तभी हमला हुआ। उसने शोर मचाया। वह बदमाशों के पीछे भागी लेकिन किसी ने उस पर हमला नहीं किया। पुलिस शिवानी से बदमाशों का हुलिया और आने-जाने के रास्ते की जानकारी ले रही है।

ब्रह्माशंकर खन्ना को गोली कैसे और किस एंगल से मारी ये भी पुलिस के लिए पहेली बन गया है। कार की पिछली बायीं तरफ की खिड़की का शीशा टुटा है। पुलिस को ड्राइविंग सीट के बगल ड्राइविंग सीट के बगल में सीट पर दो बुलेट धंसी मिली हैं।

एक बुलेट हेडरेस्ट के बायें किनारे पर है तो दूसरी सीट के बायें किनारे पर मिली। बुलेट और टूटी हुई खिड़की देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि खन्ना पर गोली तब चलाई गई जब वह कार में बैठे थे और खिड़की बंद थी।

जबकि शिवानी का कहना है कि वह कार का दरवाजा खोलकर जैसे ही बाहर निकले? बदमाशों ने उनके जबड़े पर गोली मार दी। वह सीट पर ही गिर पड़े तो बदमाश ने बाहर खड़े-खड़े ही तीन गोलियां और चलाईं जिसमें से एक उनके सीने और दूसरी पेट में लगी।

पेट पर लगी गोली पार निकल गई जबकि सीने पर मारी गई गोली गले में फंसी हुई है। शिवानी ने यह भी कहा कि चार फायर हुए, जिसमें से तीन गोलियां खन्ना को लगीं। हालांकि, दो बुलेट कार में धंसे मिले, जिससे यह माना जा रहा है कि बदमाशों ने पांच या इससे ज्यादा राउंड फायरिंग की।

Related Articles

Back to top button