अजब-गजबमनोरंजन

रितिक और करण ने बताया की आत्महत्या रोकने के लिए चलाया था कैंपेन

बॉलिवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर और अभिनेता रितिक रोशन, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (10 सितंबर) के मौके पर देश में आत्महत्या रोकने के समर्थन में उतरे। रितिक ने शनिवार को एक विडियो लिंक शेयर किया, जिसमें दिखाया गया था कि एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए हमें उसे सुनना चाहिए। 

रितिक ने विडियो को शीर्षक देते हुए लिखा, ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर, सुनने का एक वादा करते हैं, और जीवन बचाते हैं।’ करण ने भी इसी विडियो लिंक को शेयर किया। उन्होंने आदित्य बिड़ला विश्व अकादमी और आदित्य बिड़ला इंटीग्रेटेड स्कूल, एम पावर की संस्थापक और अध्यक्ष नीरजा बिड़ला को भी टैग किया। 

On World Suicide Prevention Day, make a pledge to LISTEN, and save a
बिड़ला ने अभियान शुरू करने के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के सम्मान में ईएआरएफओआरओ आंदोलन में शामिल हों। सुनिए, यह एक जीवन बचा सकता है।’ 

बीजेपी महिला नेता, बोलीं- ‘भाड़ में जाए ये पार्टी’

एमपावर के आधिकारिक पेज के मुताबिक, उनका उद्देश्य ‘लोगों और उनके परिवारों में जागरूकता बढ़ाने के साथ मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकारों से निपटने के लिए सक्षम बनाना है, कलंक को कम करना, रोकथाम की सलाह देना, शिक्षा को बढ़ावा देना और विश्वस्तरीय समग्र सेवाएं प्रदान करना ताकि वे सार्थक और उपयोगी जीवन सम्मान और गौरव के साथ जी सकें।’ 

 

Related Articles

Back to top button