मनोरंजन
रितिक की बर्थडे पार्टी होटल को पड़ी महंगी, चुकाए 25000 रुपये


स्थानीय निवासी अशरफ खान ने बताया, शनिवार रात को वह 1:30 बजे होटल के पास से गुजर रहे थे। उन्हें तेज संगीत की आवाज सुनाई दी। सड़क पर खड़ी गाड़ियाों से मुख्य रास्ता बाधित हो रहा था।
पहले तो पुलिस ने रात 10 बजे के बाद तेज संगीत बजाने पर 12,500 रुपये का जुर्माना लगाया लेकिन बाद में तेज संगीत बंद नहीं करने पर दोबारा 12,500 का दूसरा जुर्माना लगाया। इसके बाद पार्टी समाप्त की गई। रितिक की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, अमीषा पटेल से लेकर तमाम सितारे शामिल हुए थे।