अजब-गजबमनोरंजन

रितिक रोशन और कंगना की लड़ाई का केस क्लोज़

hrithik-roshan-kangana-1992016इस साल के बॉलिवुड के सबसे बड़े स्कैंडलों में से एक रितिक और कंगना की लड़ाई, जो कई दिनों तक अखबारों और न्यूज़ चैनलों की सुर्खियां बनी रही और अब आखिरकार इस लड़ाई का अंत हो गया है। यहां बता दें कि इस लड़ाई में न तो कोई विनर रहा और न ही कोई लूज़र। फॉरेंसिंक जांच में इस बात का पता नहीं चल पाया कि hroshan@email.com से कंगना को मेल किसने किए थे

गौरतलब है कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुपरस्टार रितिक रोशन पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें कुछ प्राइवेट और रोमांटिक ईमेल किए थे, जबकि रितिक ने ऐक्ट्रेस के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि उन्होंने ऐसा कोई मेल कभी भेजा ही नहीं, बल्कि यह किसी धोखेबाज की करतूत रही होगी। इस मामले की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस की फॉरेंसिक जांच विभाग आखिरकार इस बात का पता लगाने में नाकाम साबित हुई कि असल में ये मेल ऐक्ट्रेस को किसने भेजे थे। हां, ये मेल hroshan@ email.com वाली आईडी से भेजे गए थे, जो इस पूरे फसाद का जड़ था और अब बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स की साइबर पुलिस इस केस को बंद करने की तैयारी में हैं।

क्राइम बांच के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय सक्सेना ने कहा, ‘हम इस मेल आईडी से संबंधित कुछ भी पता करने में असमर्थ रहे, क्योंकि इसका सर्वर अमेरिका से जुड़ा है। अब यह पता लगाना काफी कठिन है कि इस अकाउंट का इस्तेमाल कौन कर रहा था। हम मौजूदा सबूतों के आधार पर केस को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं।’

इस ईमेल के मुताबिक रितिक कंगना के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन ‘कृष’ ऐक्टर ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह सब इतना बड़ा स्कैंडल में तब्दील होने से पहले तक ऐक्ट्रेस ने पहले कभी इन ईमेल का उनसे जिक्र नहीं किया। हालांकि, कंगना कह चुकी हैं कि रितिक झूठ बोल रहे हैं और वे दोनों अक्सर ही एक-दूसरे को ईमेल भेजा करते थे।

 

Related Articles

Back to top button