रितिक रोशन के वर्कआउट विडियो पर एक्स-वाइफ सुजैन ने किया कॉमेंट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-16-copy-25.png)
मुम्बई : रितिक रोशन अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के साथ वर्कआउट विडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसा ही एक विडियो शेयर किया था जिस पर टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह ने कॉमेंट कर ऐक्टर को चियर किया था। अब रितिक ने एक और वर्कआउट विडियो शेयर किया है जिस पर उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान का भी कॉमेंट आया है। सुजैन ने कॉमेंट करते हुए रितिक की तारीफ की और उन्हें हॉट बताया। उन्होंने लिखा, आप जितने हॉट 20 साल पहले थे उससे भी ज्यादा हॉट अब लगते हैं। वैसे सुजैन के अलावा रितिक को हॉट बताने वाले उनके कई फैन्स भी रहे।
उन्होंने भी कॉमेंट के जरिए रितिक की फिट बॉडी और वर्कआउट के लिए उनके पैशन की सराहना की। रितिक और सुजैन की बात करें तो दोनों ही तलाक लेकर अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त बने हुए हैं। वह अपने बच्चों पर भी पूरा ध्यान देते हैं और अक्सर ही साथ में हॉलिडे पर जाते व हैंगआउट करते भी दिख जाते हैं। दोनों यह कई बार जाहिर कर चुके हैं कि चाहे दोनों की राहे अलग हो गई हों लेकिन उनके बीच का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड हमेशा कायम रहेगा।