मनोरंजन

रितिक रोशन को अगली फिल्म के लिए मिली 48 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस

मुम्बई : रितिक रोशन लंबे समय बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। लगभग 2 साल के लंबे गैप के बाद रितिक की फिल्म सुपर 30 इस 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के बाद रितिक रोशन अपनी अगली फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देंगे जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यह एक जबर्दस्त ऐक्शन फिल्म बताई जा रही है जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को भारी-भरकम फी पे की गई है। हालांकि रितिक ने पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म नहीं दी है लेकिन उनका स्टारडम बरकरार है।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए रितिक को 48 करोड़ रुपये फी दी गई है। यह भी कहा जा रहा है कि आजकल ज्यादातर सुपरस्टार्स फिल्म में प्रॉफिट पर्सेंटेज लेने लगे हैं लेकिन रितिक अभी भी बड़ी फी लेना ही पसंद करते हैं। इस रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है कि केवल रितिक ही नहीं बल्कि टाइगर को भी इंडस्ट्री में उनके समकक्षों के मुकाबले काफी बड़ा अमाउंट फी के तौर पर दिया गया है। कहा जा रहा है कि रितिक की फिल्मों की ओपनिंग अच्छी होती है और इसके साथ ही उनकी फिल्म के सैटलाइट राइट्स और डिजिटल राइट्स भी महंगी कीमत पर बिकते हैं। इसलिए फिल्म के मेकर्स भी इस भारी-भरकम फी से ज्यादा परेशान नहीं हैं। हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि फीमेल लीड में इसमें वाणी कपूर दिखाई देंगी। इस फिल्म को गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button