अजब-गजब
रियल लाइफ ‘विक्की डोनर’ महज 27 साल में बने 18 बच्चों के बाप

आपको विक्की डोनर फिल्म तो याद ही होगी, जिसमें स्पर्म डोनेट कर कैसे पैसे कमाने और महिलाओं को मां बनने के सुख के बारे में बताया गया था। स्पर्म और एग डोनेशन के बढ़ते बाजार में डोनरों को किसी भी शर्त पर पहचान जाहिर ना होने की गारंटी दी जाती है। आज हम आपको रियल लाइफ के विक्की डोनर से मिलवाने जा रहे हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

कैलिफोर्निया के 27 साल के केली गॉर्डी पिछले 7 सालों से स्पर्म डोनेट कर रहे हैं। केली गॉर्डी अब तक 18 से ज्यादा बच्चों के बाप बन चुके हैं और केली कहते हैं कि वह महिलाओं की सेवा के लिए पूरी दुनिया का भ्रमण करना चाहते हैं। केली का कहना है कि मुझे खुद का बच्चा पैदा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब मैं किसी जरूरतमंद महिला जिसे बच्चा चाहिए होता है उसकी मदद करता हूं।
आपको बता दें कि केली को दुनिया के मशहूर स्पर्म डोनर का खिताब मिलने के बाद इनकी मार्केट में डिमांड काफी बढ़ गई है। केली ने 4 साल पहले बाकायदा फेसबुक पर भी अपना विज्ञापन डाला था। केली ने कहा मैं बहुत खुश हूं कि आज मैं दुनिया भर में स्पर्म डोनर के रूप में मशहूर हूं। हर महीने 100 से ज्यादा लोग मुझसे संपर्क करना चाहते हैं। केली ने बताया कि हालांकि मैं पूरे महीने में सिर्फ 4 से 5 लोगों की ही मदद कर पाता हूं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि केली ने 18 साल से लेकर 42 साल की महिला तक को स्पर्म डोनेट किया है। कुछ महिलाएं मेडिकल साइंस के जरिए तो कुछ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती हुई हैं। केली का कहना है कि उन्हें गर्लफ्रैंड बनाने का कोई दबाव नहीं है क्योंकि वह अपने काम से बेहद खुश है। केली बताते हैं कि अगर कोई मेरी सेवा चाहता है तो मैं नार्थ कोरिया और वॉर जोन को छोड़कर कहीं भी पहुंच सकता हूं।
आपको बता दें कि सिर्फ लड़के ही अपना स्पर्म डोनेट नहीं कर रहे हैं आजकल लड़कियां भी अपने अंडाणु बेचकर लाखों रुपए कमा रही हैं। लड़कियों को एक बार अंडाणु के लिए 70 हजार से 2 लाख रुपए की रकम मिलती है। अंडाणु की मदद से अधिक से अधिक कमाने के लिए लड़कियां हार्मोन के इंजेक्शन लेती हैं, ताकी वो अधिक से अधिक अंडाणु डोनेट कर सकें।