स्पोर्ट्स

रियो ओलंपिक पार्क में एक बड़ा टीवी कैमरा जमीन पर गिरने से सात लोग घायल

rio_650_081616122202रियो ओलंपिक पार्क में एक बड़ा टीवी कैमरा जमीन पर गिरने से सात लोग घायल हो गए. ‘स्पाइडर कैम’ का इस्तेमाल पार्क के लंबी दूरी से शॉट लेने में हो रहा था. यह कैमरा दोपहर में बास्केटबॉल स्टेडियम के बाहर गिर गया. इसके फुटेज में मैदान पर दो महिलाओं को दिखाया गया जिनमें से एक की नाक से और दूसरी की बाजू से खून बह रहा था.

एक दूसरे वीडियो में एक लड़की को स्ट्रेचर पर एंबुलेंस में ले जाते हुए दिखाया गया. खेलों की आयेाजन समिति के एक प्रवक्ता ने बताया कि ओलंपिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेस को पता था कि कैमरे का वजन बहुत ज्यादा है लिहाजा उन्होंने इसके गिरने से पहले वहां से लोगों को हटाना शुरू कर दिया था.

उन्हें लगा कि तारों के जरिए कुछ देर और कैमरे को गिरने से रोका जा सकेगा लेकिन कैमरा गिर गया और सात लोग घायल हो गए. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है.

 
 

Related Articles

Back to top button