
रियो : भारत के मुक्केबाज मनोज कुमार ने प्री-क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मनोज ने 32 के राउंड में लिथूनिया के इवाल्दास पेट्रॉस्कस के हराकर अगले दौर का टिकट पक्का किया। 64 किलोग्राम भारवर्ग में मनोज ने पिछले ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पेट्रॉस्कस को हराकर अपना जगह पक्की की। शुरुआत में मनोज और पेट्रॉस्कस, दोनों ने ही काफी मुक्के बरसाए, मगर मनोज ने थोड़ी पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी कर सीधे पंच लगाने पर जोर दिया। पहले राउंड के अंत में मनोज की आंख के ऊपर थोड़ी चोट आई। पहला राउंड जीतने के बाद मनोज थोड़ा संभल कर खेले और अच्छे पंच लगाए। पेट्रॉस्कस ने ज्यादा आक्रामक रुख अपनाया। हालांकि इसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। दूसरे राउंड में मनोज ने दूरी बनाए रखते हुए लेफ्ट और राइट पंच के अच्छे कॉम्बिनेशन दिखाए। मनोज ने अपर कट भी काफी अच्छे मारे और दूसरे राउंड को भी अपने नाम किया।